अधिकारी दें ध्यान, जनता की समस्याओं का तुरंत होना चाहिए समाधान, सीएम ने दिए निर्देश
CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्याओं पर
CM Yogi Adityanath
गोरखपुर : CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया जाए। जिन लोगों को इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद की जरूरत है, उनके आकलन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए।”
CM Yogi Adityanath : उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।
सीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं
CM Yogi Adityanath : गोरक्षपीठ के महंत और मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर के ‘महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार’ के सामने आयोजित जनता दर्शन में करीब 350 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को आशीर्वाद व दुलार देने के साथ उन्होंने चॉकलेट गिफ्ट देकर खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



