Akshay Tritiya in Ayodhya : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सरयू किनारे लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा, दर्शन पूजन का दौर जारी, रामलला का किया गया विशेष श्रृंगार

Akshay Tritiya in Ayodhya : आज के दिन लक्ष्मी नारायण की आराधना और स्वर्ण और चांदी के खरीद की प्रथा है

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 03:17 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 03:25 PM IST

Akshay Tritiya in Ayodhya : अयोध्या। भगवान राम की नगरी में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सरयु स्नान और दर्शन पूजन का दौर जारी है। भगवान राम लला की नगरी में सुबह से ही श्रद्धालु रामलाल का दर्शन पूजन कर रहे हैं। इसके साथ ही अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालु सरयु में स्नान करने के उपरांत दान पुण्य और मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जा रहे हैं। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाता है।

Read More: Water Crisis : सफेद हाथी साबित हुई सरकार की योजना! 2 साल से पानी के इंतजार में बैठे ग्रामीण, एक एक बूंद के के लिए तरस रहे गांव के सभी लोग 

Akshay Tritiya in Ayodhya : आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व के मौके पर राम मंदिर से लेकर अयोध्या के सभी प्रमुख मठ मंदिरों में पूजन अर्चन का दौर जारी है। आज के दिन लक्ष्मी नारायण की आराधना और स्वर्ण और चांदी के खरीद की प्रथा है सुबह से ही श्रद्धालु रामलला के दर्शन सरयू स्नान करने के दर्शन कर रहे हैं।

 

Akshay Tritiya in Ayodhya : श्रद्धालुओं में अक्षय तृतीया के मौके पर उत्साह भी देखने को मिल रहा है। सुबह 3:00 बजे से ही सरयू स्नान का दौर शुरू हो चुका है। अक्षय तृतीया के मौके पर रामलाल को विशेष भोग लगाया गया। इसके साथ ही साथ श्रृंगार किया गया है। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp