झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल
Modified Date: October 30, 2025 / 12:59 am IST
Published Date: October 30, 2025 12:59 am IST

हमीरपुर (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा इलाके में बुधवार को ग्रामीणों के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना परचा गांव में हुई, जहां बांदा जिले के जसपुरा गांव में रहने वाले कालीदीन का बेटा रवि (20) किसी काम से अपने पैतृक गांव आया था। इस दौरान उसके और मैकू के बेटे पिंटू तथा पिंटू के परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में रवि और पिंटू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पिंटू को इलाज के लिए हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में