उत्तर प्रदेश में एक पटाखा इकाई में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य झुलसा

उत्तर प्रदेश में एक पटाखा इकाई में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य झुलसा

  •  
  • Publish Date - November 6, 2021 / 06:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), छह नवंबर (भाषा) यहां एक गांव में एक पटाखा इकाई में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट बुढाना थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव में एक कारखाने में हुआ।

अनुमंडल (सर्किल) अधिकारी विजय कुमार गौतम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निर्माण इकाई में एक शटर की वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी चिंगारी से आग लग गई और वहां रखे सभी पटाखों में विस्फोट हो गया, जिससे कारखाने की दीवार और वेल्डिंग मशीन क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतक की पहचान आजम (19) के रूप में हुई, जबकि शहजाद (25) झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप