उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर तीन बजे तक 43 प्रतिशत से अधिक मतदान

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर तीन बजे तक 43 प्रतिशत से अधिक मतदान

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 03:56 PM IST

लखनऊ, 25 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार अपराह्न तीन बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक इलाहाबाद में 41.04 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 50.01 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.38 प्रतिशत, बस्ती में 47.03 प्रतिशत, भदोही में 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज में 43.96 प्रतिशत, जौनपुर में 43.75 प्रतिशत, लालगंज में 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर में 43.89 प्रतिशत, फूलपुर में 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 41.87 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती में 43.50 प्रतिशत और सुलतानपुर में 45.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

अपराह्न तीन बजे तक छठे चरण में राज्य में सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकरनगर और सबसे कम मतदान फूलपुर क्षेत्र में हुआ।

बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपराह्न तीन बजे तक 42.38 प्रतिशत वोट पड़े।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर प्रशासन द्वारा अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा को नजरबंद करने का आरोप लगाया है।

सपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अंबेडकर नगर प्रशासन सपा प्रत्याशी को नजरबंद करके चुनाव को प्रभावित कर रहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग संज्ञान ले ताकि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सपा के जीत रहे अंबेडकर नगर प्रत्याशी लालजी वर्मा के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। ये लालजी वर्मा की ईमानदार छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है। घोर निंदनीय! ये हारती हुई भाजपा की हताशा है।’’

वहीं, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अंबेडकर नगर के ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा को नजरबंद किये जाने की सूचना मिल रही है। नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार हार के डर से इतना बौखलाई हुई है कि खुलेआम तानाशाही पर उतर आई है।’’

कांग्रेस ने इसी पोस्ट में भारत निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, ‘‘सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है व मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। महोदय अगर नींद खुल गई हो तो कृपया कार्रवाई करने का कष्ट करें।’’

सपा ने ‘एक्‍स’ पर अलग-अलग पोस्ट में जौनपुर के शाहगंज विधानसभा के बूथ संख्या-136 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदान बाधित करने और सुलतानपुर लोकसभा के बूथ संख्या-86 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने सुबह कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और पत्रकारों से बातचीत में अपनी जीत का भरोसा जताया। जौनपुर से भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर जिले के मल्हनी क्षेत्र के सहोदर पुर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की।

फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले एटा जिले के थाना नयागांव के ग्राम खिरिया पमारान के मतदान केंद्र पर भी पुनर्मतदान निर्धारित समय से शुरू हुआ। यहां गत 13 मई को मतदान के दौरान 17 वर्षीय किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के पक्ष में कथित रूप से सात बार फर्जी मतदान किया, जिसका वीडियो सार्वजनिक होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोग ने मतदान निरस्त कर दिया था।’’

शनिवार को इस मतदान केंद्र पर भी पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और सुबह ही मतदाताओं की कतार लग गयी।

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि आज यहां खिरिया पमारान केंद्र पर पुनः मतदान हो रहा है। 13 मई को 69 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां पर 1205 मतदाता हैं और 11 बजे तक 34.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उन्‍होंने कहा कि इस बार 70 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है। इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया है।

प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीट तथा गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।

रिणवा के अनुसार, 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

आयोग के अनुसार छठे चरण में 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला दो करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इनमें एक करोड़ 43 लाख से अधिक पुरुष और एक करोड़ 27 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं, जबकि 1,256 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता हैं।

रिणवा ने बताया कि छठे चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं और 17,113 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लालगंज और मछलीशहर दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 12 सीट सामान्‍य श्रेणी की हैं।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के अनुसार, छठे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 8,840 निरीक्षक और उप निरीक्षक, 68,191 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, होमगार्ड के 48,091 जवान, 49 कंपनी पीएसी बल, 229 कंपनी सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की व्यवस्था की गयी है।

सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मेनका गांधी का समाजवादी पार्टी (सपा) के रामभुआल निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उदयराज वर्मा से मुकाबला है।

इलाहाबाद सीट पर पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे एवं भाजपा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी का मुकाबला ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह से है।

आजमगढ़ सीट पर निवर्तमान भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव से है। धर्मेंद्र यादव 2022 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में निरहुआ से हार गए थे।

भदोही में भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद रमेश बिंद की जगह विधायक विनोद कुमार बिंद को मैदान में उतारा है जिनके मुकाबले ‘इंडिया’ गठबंधन ने तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी की चौथी पीढ़ी के ललितेश मिर्जापुर जिले में कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।

गैसड़ी विधानसभा सीट से 2022 में निर्वाचित डॉ. एसपी यादव का इस वर्ष की शुरुआत में निधन हो गया था जिसके कारण यहां उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।

भाषा आनन्द शोभना शफीक

शफीक