भदोही (उप्र), 28 सितंबर (भाषा) भदोही जिले में पिछले दो-तीन दिनों से विभिन्न इलाकों में ड्रोन उड़ने की खबरों ने निवासियों में भय उत्पन्न कर दिया है। पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि ऐसी गतिविधि चोरी या निगरानी का संकेत नहीं है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने रविवार को बताया कि चौरी थानाक्षेत्र के पचपटिया गांव में शनिवार रात एक खेत में गिरा एक ड्रोन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
मांगलिक ने कहा, ”ऐसा लगता है कि कुछ शरारती तत्व आम लोगों में अनावश्यक दहशत पैदा करने के लिए अंधेरे की आड़ में ड्रोन उड़ा रहे हैं।”
उन्होंने नागरिकों से कानून अपने हाथ में न लेने और ऐसी गतिविधियां दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ”डर फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाल ही में ड्रोन देखे जाने को चोरी और घरों या खेतों की टोह लेने से जोड़ने वाली अफवाहें फैली हैं। लोगों ने कई बार चिंता जताई है कि बदमाश चोरी के लिए ठिकानों की पहचान करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर मामलों में पुलिस की जांच में चोरी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का कोई सुबूत नहीं मिला है।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित