गोरखपुर (उप्र), एक नवंबर (भाषा) गोरखपुर में लोगों के एक समूह ने शनिवार को ऐतिहासिक और पौराणिक सूर्यकुंड तालाब में मछलियों की लगातार हो रही मौत और अधिकारियों की कथित निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया।
सूर्यकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अमरदीप के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पवित्र सूर्यकुंड में 29 अक्टूबर से बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं, लेकिन नगर निगम और मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि समस्या का समाधान करने के बजाय अधिकारी मरी हुई मछलियों को ठिकाने लगाकर घटना को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने तत्काल तालाब का पानी साफ करने, तालाब से गाद निकालने और ऑक्सीजन का स्तर बहाल करने के लिए फव्वारे लगाने की मांग की।
सूर्यकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति के महासचिव शीतल मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो स्थानीय लोग बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कई सामुदायिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाषा सं सलीम शफीक
शफीक