परीक्षा हॉल से प्रश्न पत्र की तस्वीर लेकर मोबाइल पर भेजा, मामला दर्ज

परीक्षा हॉल से प्रश्न पत्र की तस्वीर लेकर मोबाइल पर भेजा, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 09:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

आगरा, 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा के आर बी एस कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने अपने मोबाइल से प्रश्न पत्र की तस्वीर लेकर किसी को भेज दिया, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षिका ने उसे मौके से पकड़ लिया और प्राचार्य को सूचना दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि प्राचार्य ने थाना हरीपर्वत में तहरीर दी है जिसके आधार पर छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

तहरीर में कहा गया है कि आगरा के डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी, एलएलबी और बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। इसमें कहा गया है कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र पर डीएस कॉलेज ऑफ लॉ की छात्रा मोबाइल लेकर पहुंच गयी और जैसे ही पेपर शुरू हुआ उसके दस मिनट बाद उसने अपने मोबाइल से फोटो खींचकर किसी को बाहर भेज दिया।

इसमें कहा गया है कि इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका की उस पर नजर पड़ गयी और उन्होंने छात्रा को पकड़ लिया।

परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओमप्रकाश ने बताया कि तस्वीर लेकर भेजने वाली छात्रा का नाम नीतू है और उसका मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पेपर निरस्त किया जाये या नहीं, इसके लिए समिति बना दी गयी है। उन्होंने बताया कि छात्रा का रजिस्टे्रशन भी निरस्त किया जायेगा।

पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि उसने पेपर किसे भेजा था और क्या पूर्व में भी उसने ऐसा किया था ।

इस बीच, अकादमिक कुल सचिव संजीव कुमार ने बताया कि छात्रा ने शिक्षकों के साथ अभद्रता की है।

भाषा सं रंजन

रंजन