अयोध्या, वाराणसी सहित प्रमुख शहरों में पुलिस अलर्ट पर
अयोध्या, वाराणसी सहित प्रमुख शहरों में पुलिस अलर्ट पर
लखनऊ, 10 नवंबर (भाषा) नयी दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास एक कार में विस्फोट होने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है और उसने राज्य की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी सहित प्रमुख शहरों में व्यापक जांच और गश्त शुरू कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या में स्वयं सड़कों पर वाहनों की जांच की और अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी में भी पुलिस दल ने काशी विश्वनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, संकट मोचन मंदिर और अन्य संवेदनशील स्थानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों की जांच की।
राज्य की राजधानी में भी पुलिस अलर्ट पर है। गाजियाबाद में, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशनों और मॉल की तलाशी के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मुरादनगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंडन हवाई अड्डे और ट्रांस हिंडन इलाके में स्थित वायुसेना स्टेशन के बाहर और आसपास खड़ी गाड़ियों की तलाशी ले रही है।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना

Facebook



