दुकानदार को पीटने वाला थाना अध्यक्ष निलंबित |

दुकानदार को पीटने वाला थाना अध्यक्ष निलंबित

दुकानदार को पीटने वाला थाना अध्यक्ष निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 18, 2021/10:39 pm IST

गाजियाबाद, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले एक दुकानदार को कथित रूप से पीटने के मामले में एक थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । रात में दुकान खोलने के कारण उसकी पिटाई की गयी ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात साढे नौ बजे हुयी । उन्होंने बताया कि दुकानदार चंदन सिंह ने आरोप लगाया कि देर रात तक दुकान खोलने देने के एवज में कौशाम्बी पुलिस थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह उससे 50 हजार प्रति महीने बतौर रिश्वत की मांग कर रहे थे ।

उन्होंने बताया कि दुकान के खुलने के समय का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है, क्योंकि प्रशासन ने बाजारों का समय रात 11 बजे तक निर्धारित कर दिया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं ।

कुमार ने बताया कि लिंक रोड पुलिस थाने के एक हेड कांस्टेबल महावीर सिंह को भी कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers