उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 08:13 AM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 08:13 AM IST

लखनऊ, 13 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे।

इस महत्वपूर्ण चरण में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज) और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ (खीरी) की प्रतिष्ठा दांव पर है।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

चौथे चरण के तहत जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच (आरक्षित) हैं। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की चुनावी तकदीर का फैसला दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।

इस चरण के साथ ददरौल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान भी हो रहा है। यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई है। यहां भाजपा ने दिवंगत विधायक के पुत्र अरविंद सिंह और सपा ने पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस चरण में मतदान के लिए कुल 16 हजार 334 मतदान केंद्र और 26 हजार 588 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान के लिए 33,149 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 33,149 बैलट यूनिट तथा 35,644 वीवीपैट मशीन की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

चौथे चरण के चुनाव में कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि उन्नाव में मौजूदा भाजपा सांसद साक्षी महाराज (स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी) का मुकाबला सपा की अन्नू टंडन से है।

भाजपा के चार उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) जीत की हैट्रिक लगाने के लिये मैदान में हैं, जबकि राजेश वर्मा सीतापुर से पांचवीं बार जीतने के लिए मुकाबले में हैं।

चौथे चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत राजनीतिक दलों के दिग्गज स्‍टार प्रचारकों ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं और रोड शो करके वोट मांगे।

भाषा सलीम वैभव

वैभव