Prayagraj Mahakumbh Stampede Update : महाकुंभ में क्यों मची भगदड़? कैसे बेकाबू हुए हालात? देखें ये पूरी रिपोर्ट
Prayagraj Mahakumbh Stampede Update : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी आमवस्या पर बुधवार को अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई।
Prayagraj Mahakumbh Stampede Update | Souce : IBC24
महाकुंभ नगरः Prayagraj Mahakumbh Stampede Update : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी आमवस्या पर बुधवार को अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें करीब 15 लोगों की मौत की खबर है। कुछ को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा है। भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। पीएम मोदी ने तीसरी बार सीएम योगी से फोन पर बात की और मौजूदा हालातों की जानकारी ली है। इतना ही नहीं कुछ ही देर में मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ महाकुंभ को लेकर सीएम योगी बड़ी बैठक करने जा रहे हैं।
महाकुंभ में क्यों मची भगदड़?
जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे संगम तट पर भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच गए थे। इसी दौरान बैरिकेडिंग का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी और लोग इधर-उधर भागने लगे। कई श्रद्धालुओं के सामान गिरने से अव्यवस्था और बढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि संभलने का मौका ही नहीं मिला।
एक श्रद्धालु ने बताया, “हम आराम से जा रहे थे, लेकिन अचानक भीड़ बढ़ने लगी। धक्का-मुक्की होने लगी और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। हम बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई जगह नहीं थी। इस दौरान कई लोग गिर पड़े और कुछ घायल भी हो गए।” चंदौली से आई एक महिला ने बताया कि भीड़ काफी ज्याद हो गई थी। उसी में धक्का मुक्की होने लगी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। वे अपने मरीज को देखने के लिए महाकुंभ परिसर में ही बनाए गए अस्पताल में आई हैं।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
भगदड़ के बाद प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए कदम उठाए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। महंत राजू दास ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि उनके अखाड़े का अमृत स्नान सुबह 8:30 बजे प्रस्तावित था, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित करने पर विचार किया जा रहा है।
इस घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कुंभ क्षेत्र में अब तक 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर भगदड़ कैसे हुई। अनुमान से अधिक भीड़ के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।” फिलहाल, प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रख रही है ताकि ऐसी कोई और घटना न हो।

Facebook



