लखनऊ में आग लगने से कैदी वाहन जलकर राख, कैदी सुरक्षित

लखनऊ में आग लगने से कैदी वाहन जलकर राख, कैदी सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 02:30 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 02:30 PM IST

( तस्वीर सहित )

लखनऊ, 30 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने जिला जेल से नौ महिला कैदियों को अदालत ले जा रहे पुलिस वाहन में आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि वाहन जलकर राख हो गया लेकिन कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पीटीआई-वीडियो टीम के अनुसार, आग लगने से पुलिस वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि, वैन में सवार महिला कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

महिला कैदियों को ले जा रहे पुलिस कर्मियों ने बताया कि वैन में नौ महिला कैदी और 14 महिला पुलिसकर्मी थीं।

हजरतगंज के अग्निशमन अधिकारी राम कुमार रावत ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में ‘फायर ब्रिगेड’ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने पास में एक बैटरी देखी, जिसके बाद वाहन को रोका गया और कैदियों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला।

भाषा आनन्द मनीषा

मनीषा