वाराणसी (उप्र ), 12 मई (भाषा) संस्कृत विद्वान तथा भाषाविद् महामहोपाध्याय पद्मश्री प्रोफेसर भगीरथ प्रसाद त्रिपाठी ‘वागीश शास्त्री’ का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
परिजनों के अनुसार वागीश शास्त्री पिछले कई दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
आचार्य वागीश शास्त्री को 1982 में ही काशी पंडित परिषद की ओर से ‘महामहोपाध्याय’ की उपाधि दी गई थी।
डॉ. शास्त्री को 2018 में पद्मश्री और वर्ष 2013 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
भाषा सं. जफर
मनीषा प्रशांत
प्रशांत