आईआईटी कानपुर के तहत सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के साथ एसएमआरटी का स्थापना प्रस्ताव मंजूर

आईआईटी कानपुर के तहत सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के साथ एसएमआरटी का स्थापना प्रस्ताव मंजूर

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 09:41 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 09:41 PM IST

लखनऊ, 11 जून (भाषा) कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), के अंतर्गत 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के साथ ‘स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एण्ड टेक्नोलॉजी (एसएमआरटी)’ की स्थापना के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को स्वीकृति प्रदान की।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

राज्‍य सरकार के एक बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल द्वारा दी गयी यह स्वीकृति राज्य सरकार की शर्तों पर आईआईटी के सहमत होने एवं कानपुर में सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान की स्थापना की आवश्यकता एवं औचित्य के दृष्टिगत प्रदान की गयी है।

मंत्रिमंडल ने यह निर्णय भी लिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाने वाला वित्त पोषण 50 करोड़ रुपये (पांच वर्ष तक देय) एकल होगा। वित्त वर्ष 2024-25 से 10 करोड़ रुपये की धनराशि आगामी पांच वर्ष तक आईआईटी कानपुर को देय होगी। बयान के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के साथ ‘स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एण्ड टेक्नोलॉजी’ के संचालन व्यय का पूर्ण दायित्व आईआईटी का होगा।

संस्थान के संचालन एवं उसके रख-रखाव हेतु गठित शासी निकाय में उत्तर प्रदेश सरकार का एक सदस्य नामित होगा।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार