उप्र : मिर्जापुर में रेलवे कर्मचारी की करंट लगने से मौत
उप्र : मिर्जापुर में रेलवे कर्मचारी की करंट लगने से मौत
मिर्जापुर, 28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर सरपट्टी गांव में बृहस्पतिवार को घर पर करंट लगने से रेलवे के 55 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर सरपट्टी गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि शिव सागर यादव अपराह्न करीब तीन बजे अपने घर में टेबल फैन चला रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए।
पांडे ने कहा, ‘शिव सागर को विजयपुर सर्रोई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’
पुलिस ने बताया कि शिव सागर यादव के छह बच्चे हैं। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

Facebook



