गाजियाबाद, 11 अगस्त (भाषा) गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम क्षेत्र से रोहिंग्या बांग्लादेशी मुसलमानों को 72 घंटे के अंदर भारत से बाहर निकालने के लिए एक वीडियो जारी कर धमकी देने के आरोप में रविवार को एक हिंदू दक्षिणपंथी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने हिंदू वीर सेना से जुड़े सत्यम पंडित को एक वीडियो प्रसारित करने और रोहिंग्या बांग्लादेशी मुसलमानों को भारत से बाहर निकालने के लिए 72 घंटे का समय देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सत्यम ने पुलिस को अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुनौती दी थी।
हिंदू रक्षा दल के भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी और उसके समर्थक बादल उर्फ हरिओम को शनिवार को यहां रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोगों के एक समूह पर हमला करने और उनकी झुग्गियों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें रविवार को जेल में पेश किए जाने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपियों ने दावा किया था कि जिन लोगों पर हमला किया गया वे बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। शुक्रवार को शहर के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में गुलधर रेलवे पुलिस स्टेशन के पास उनकी झुग्गियों को तोड़कर आग लगा दी गई थी।
मिश्रा ने कहा कि कुछ और हमलावरों की पहचान की जानी है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों पर हमला किया गया वे बांग्लादेशी नहीं हैं। इस मामले में पिंकी और 20 अन्य के खिलाफ दंगा भड़काने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा सं सलीम आशीष
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पहले जो अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं :…
11 hours agoउप्र : महिला दारोगा ने लगाया अपहरण का आरोप, अज्ञात…
12 hours ago