लखनऊ, 13 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के सरकारी मेडिकल कालेज में एक चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में चिंता प्रकट करते हुये उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां कहा कि इस मामले में सभी को जागरूक व सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि इस तरह की अति-दुखद और शर्मनाक घटनाएं नहीं होने पाएं।
इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी प्रमुख ने यह भी कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए केन्द्र एवं संबंधित राज्य सरकारों को कदम उठाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना चाहिये ।
बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ”सरकारी, गै़र-सरकारी अथवा जीवन के अन्य किसी भी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान आदि से जुड़ा यह अति-महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दा है। इसको लेकर सभी (लोगों) को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि बंगाल की महिला चिकित्सक जैसी अति-दुखद और शर्मनाक घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो ।’’
मायावती ने कहा, ”देश भर में होने वाली ऐसी जघन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों को हर स्तर पर समुचित एवं संवेदनशील व्यवस्था करना चाहिये, और इसके साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख़्त ओर त्वरित कार्रवाई भी बहुत जरूरी है।”
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में शुक्रवार की सुबह एक महिला चिकित्सक का शव मिला था, और इस अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
इस घटना के बाद से व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है और जूनियर चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।
भाषा जफर मनीषा रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमेठी में एक परिवार के चार लोगों की गोली मारकर…
3 hours ago