Sambhal Survey Latest Update : अब खुलेंगे कई राज.. संभल में खुदाई के वक्त मिली प्राचीन सुरंग और बावड़ी, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

Sambhal Survey Latest Update : संभल में खुदाई के वक्त मिली प्राचीन सुरंग और बावड़ी, अब खुलेंगे कई राज, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

Sambhal Survey Latest Update : अब खुलेंगे कई राज.. संभल में खुदाई के वक्त मिली प्राचीन सुरंग और बावड़ी, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

Sambhal Survey Latest Update | Source : Sachin Gupta X

Modified Date: December 22, 2024 / 02:12 pm IST
Published Date: December 22, 2024 2:08 pm IST

संभल। Sambhal Survey Latest Update : यूपी के संभल में कई ऐतिहासिक चीजें मिलती जा रही हैं। प्रशासन की मौजूदगी में लगातार खुदाई का काम जारी है। इस बीच, चंदौसी के लक्ष्मण गंज क्षेत्र में शनिवार को हुई एक खुदाई के दौरान एक विशालकाय बावड़ी का पता चला है। जानकारी के अनुसार, यह इलाका 1857 के पहले हिंदू बाहुल्य था और यहां सैनी समाज के लोग निवास करते थे। हालांकि, वर्तमान में इस क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की आबादी अधिक है।

read more : Today News and Live Updates 22 December 2024 : 60 साल से अधिक बुजुर्गों का फ्री इलाज.. महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, पूर्व सीएम ने किया वादा 

खुदाई करते समय संभल में मिली बावड़ी

46 साल पुराने एक मंदिर की खोज के बाद स्थानीय प्रशासन को लक्ष्मण गंज क्षेत्र के बावड़ी के बारे में शिकायत पत्र मिला था। इसमें दावा किया गया था कि यहां पहले बिलारी की रानी की ऐतिहासिक बावड़ी मौजूद थी। इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए।

 ⁠

शनिवार को राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नक्शे के साथ मौके पर पहुंची। खुदाई शुरू होते ही जमीन के नीचे से प्राचीन संरचना उभरने लगी। नायब तहसीलदार ने बताया कि खुदाई में दो मंजिला इमारत दिखाई दी है। पुराने अभिलेखों में यहां एक बावड़ी, कुआं और तालाब का जिक्र मिलता है। अधिकारियों का कहना है कि इस बावड़ी में सुरंग मिलने की संभावना भी है। अभी मिट्टी हटाकर पूरी संरचना का अध्ययन किया जा रहा है।

 

गौरतलब है कि, संभल में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते समय 46 साल पुराना शिव मंदिर मिला था, जिसकी साफ सफाई के बाद पूजा शुरू की गई थी। उसी के बाद से लगातार प्रशासन एक्शन मोड में है और संभल में कई मंदिर की जांच की जा रही है। एएसआई की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं इसी क्रम में कल्कि मंदिर में कूप की जांच की जाने वाली है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

संभल में हाल ही में कौन सी ऐतिहासिक संरचना मिली है?
संभल के लक्ष्मण गंज क्षेत्र में एक विशालकाय बावड़ी का पता चला है, जिसे प्राचीन संरचनाओं के रूप में खुदाई के दौरान उभरते देखा गया है।

लक्ष्मण गंज क्षेत्र में मिली बावड़ी की ऐतिहासिक महत्ता क्या है?
यह इलाका 1857 के पहले हिंदू बाहुल्य था और यहां सैनी समाज के लोग निवास करते थे। बावड़ी की खोज के बाद संभावना जताई जा रही है कि यहां सुरंग भी हो सकती है।

क्या संभल में अन्य ऐतिहासिक संरचनाओं की खोज हो रही है?
हां, हाल ही में संभल में 46 साल पुराना शिव मंदिर मिला था, जिसे साफ करने के बाद पूजा शुरू की गई थी। इसके बाद कई अन्य मंदिरों की भी जांच की जा रही है, जिसमें कल्कि मंदिर की कूप की जांच की जाएगी।

क्या इस बावड़ी से जुड़ी कोई खास ऐतिहासिक जानकारी सामने आई है?
पुराने अभिलेखों में इस बावड़ी के साथ एक कुआं और तालाब का जिक्र किया गया है, और अधिकारियों का मानना है कि इसमें सुरंग भी हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।

कौन से अधिकारी संभल में इन ऐतिहासिक संरचनाओं की खुदाई और जांच कर रहे हैं?
खुदाई और जांच का काम राजस्व विभाग की टीम, नायब तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है। वे नक्शे के साथ मौके पर पहुंचकर खुदाई की निगरानी कर रहे हैं।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years