आगरा में बच्चों से भरी स्कूली वैन नाले में गिरी |

आगरा में बच्चों से भरी स्कूली वैन नाले में गिरी

आगरा में बच्चों से भरी स्कूली वैन नाले में गिरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 26, 2021/10:43 pm IST

आगरा, 26 अक्टूबर (भाषा) आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में मंगलवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी। इस हादसे में कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हुए और ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला।

अधिकारियों के अनुसार आगरा की सीमा से सटे भरतपुर जिले के गांव नगला जानू स्थित मनीष पब्लिक स्कूल की वैन मंगलवार सुबह तकरीबन आठ बजे बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर गांव नगला उत्तू के पास सड़क किनारे गढ्डे में पलट गयी। बच्चों को बचाने के लिए आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गये।

घटना के समय वैन में 11 बच्चे सवार थे। थाना फतेहपुर सीकरी के निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। उन्होंने कहा कि हादसे का शिकार हुई स्कूल वैन आगरा के नम्बर की है। पुलिस ने घटना के संबंध में स्कूली बच्चों से जानकारी जुटाई है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं । सभी बच्चों को उनके परिजन घर ले गये। वैन चालक से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)