आकाशीय बिजली से मांधातेश्वर महादेव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त |

आकाशीय बिजली से मांधातेश्वर महादेव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त

आकाशीय बिजली से मांधातेश्वर महादेव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : June 28, 2022/10:46 pm IST

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 28 जून (भाषा) काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित भारत माता की प्रतिमा के पास मांधातेश्वर महादेव मंदिर के शिखर का कलश मंगलवार की दोपहर तेज बारिश के दौरान आसमान से बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम परिसर में भारत माता की प्रतिमा के समीप स्थित मांधातेश्वर महादेव मंदिर के शिखर का कलश मंगलवार की दोपहर में हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि बारिश शुरू होने के बाद श्रद्धालु धाम के जलपान केंद्र और अन्य हॉल के अंदर चले गए थे तथा बिजली के गिरने के दौरान मंदिर के आसपास कोई श्रद्धालु उपस्थित नहीं था।

वर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से तत्काल शिखर के कलश के क्षतिग्रस्त टुकड़े को हटवा दिया गया और अब शिखर का मरम्मत का कार्य जल्द कराया जाएगा।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers