उप्र के सीतापुर में महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर तीन बच्चों के साथ खुदकुशी की

उप्र के सीतापुर में महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर तीन बच्चों के साथ खुदकुशी की

उप्र के सीतापुर में महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर तीन बच्चों के साथ खुदकुशी की
Modified Date: March 6, 2024 / 04:14 pm IST
Published Date: March 6, 2024 4:14 pm IST

सीतापुर (उप्र), छह मार्च (भाषा) सीतापुर जिले के मानपुर क्षेत्र के अहमदपुर गांव में एक महिला ने पति के साथ झगड़े से परेशान होकर बुधवार को जहरीला पदार्थ निगल कर तीन बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चारों की मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि संजीवन की पत्नी राजकुमारी (32) ने अपने तीन बच्चों- सुमित (आठ), नेहा (पांच) और संध्या (तीन) के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उन सभी की मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता कि संभवत: पति के साथ विवाद के कारण महिला ने यह कदम उठाया होगा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल संजीवन को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है।

भाषा सं जफर

खारी

खारी


लेखक के बारे में