प्रतापगढ़ में रक्षा बंधन पर मिठाई खाने से महिलाओं, बच्चों सहित छह लोग बीमार

प्रतापगढ़ में रक्षा बंधन पर मिठाई खाने से महिलाओं, बच्चों सहित छह लोग बीमार

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 12 अगस्‍त (भाषा) प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर फतनपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में शुक्रवार को रक्षा बंधन के पर्व पर मिठाई खाने से महिलाओं एवं बच्चों सहित छह लोग बीमार हो गए।

इन लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में उपचार किया जा रहा हैl

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के अधीक्षक डॉ. ओ पी सिंह ने बताया कि आरती (24) रक्षा बंधन के पर्व पर रामापुर बाज़ार से मिठाई लेकर मीरपुर गांव स्थित अपने मायके में राखी बांधने आयी थी।

उन्‍होंने बताया कि मिठाई खाने के बाद आरती एवं उसकी बेटी निधि (दो), भाई अंकित (14), बहन ख़ुशी (16), प्रेया एवं पवन कुमार (26) बीमार हो गए।

डॉ. सिंह ने कहा कि निधि एवं प्रेया की स्थिति गंभीर है और उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर किया गया है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी