सहारनपुर में एक करोड़ 40 हजार रुपये कीमत की स्मैक जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर में एक करोड़ 40 हजार रुपये कीमत की स्मैक जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर में एक करोड़ 40 हजार रुपये कीमत की स्मैक जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: January 30, 2026 / 02:05 pm IST
Published Date: January 30, 2026 2:05 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 30 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले की गंगोह पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 502 ग्राम स्मैक बरामद की।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ 40 हजार रुपये आंकी गई है।

गंगोह के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक सिसोदिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार रात 11 बजे एक मुखबिर की सूचना पर गंगोह पुलिस टीम ने घाटमपुर गांव के रहने वाले शातिर तस्कर साहिब को बाइपास रोड विद्यार्थी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

सीओ ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 502 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि थाना गंगोह में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मादक पदार्थो के अवैध कारोबार के सम्बध में जांच की जा रही है।

सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में