गाजियाबाद में 31वीं मंजिल से गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

गाजियाबाद में 31वीं मंजिल से गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 01:05 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम के साया गोल्ड एवेन्यू सोसाइटी स्थित एक बहुमंजिला इमारत से गिरकर 27 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई।

इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पहचान सत्यम त्रिपाठी के रूप में हुई है। त्रिपाठी की इमारत की 31वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। वह अपने दोस्त कार्तिक सिंह और एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ एक फ्लैट देखने के लिए अपार्टमेंट गया था। रविवार रात हुई इस घटना से पहले तीनों कथित तौर पर लगभग 50 मिनट तक वहां रुके थे।

श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब नौ बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और त्रिपाठी को पास के एक अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह एक दुर्घटना थी या किसी साजिश का नतीजा। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम

मनीषा

मनीषा