बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या की, मामला दर्ज

बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या की, मामला दर्ज

बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या की, मामला दर्ज
Modified Date: January 28, 2024 / 01:38 pm IST
Published Date: January 28, 2024 1:38 pm IST

फिरोजाबाद (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। पुलिस ने रविवार को हत्‍या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में शनिवार देर रात एक युवक ने अपनी मां सुशीला देवी (50) को बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अन्वेष कुमार ने बताया कि 50 वर्षीय सुशीला देवी की बीती रात उसके बेटे राकेश ने शराब के नशे में किसी बात को लेकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।

 ⁠

सीओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्‍या) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । उन्‍होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया । उन्होंने कहा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सं आनन्‍द नरेश

नरेश


लेखक के बारे में