कन्नौज में सपा नेता के अवैध कब्जे को बुलडोजर से खाली कराया

कन्नौज में सपा नेता के अवैध कब्जे को बुलडोजर से खाली कराया

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

कन्नौज (उप्र), 23 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता द्वारा कथित तौर पर अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को शनिवार को बुलडोजर से खाली करा दिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

उप जिलाधिकारी (सदर) उमाकांत तिवारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 4800 वर्ग मीटर से अधिक सरकारी भूमि पर रजनीकांत यादव ने कब्जा कर लिया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को उक्त जमीन पर से अतिक्रमण हटा लिया गया।

प्रशासन ने मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 24 लाख रुपये आंकी है। सपा नेता रजनीकांत यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं।

अभी कुछ दिन पहले भी प्रशासन ने यादव की अवैध रूप से बनाई गई 10 दुकानों को ध्वस्त कराकर सरकारी भूमि मुक्त कराई थी, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई थी।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन