गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार पुल से गिरी; पिता की मौत, बेटा घायल
गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार पुल से गिरी; पिता की मौत, बेटा घायल
(तस्वीर सहित)
गाजियाबाद (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फुट नीचे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के परिसर में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना तड़के करीब तीन बजे राजनगर फ्लाईओवर की है जब एक कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी जहां पीडब्ल्यूडी का परिसर है।
उसने बताया कि कार में सवार जाग्रति विहार निवासी प्रिंस (20) और उनके पिता राकेश कुमार (48) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।
नंदग्राम की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उपासना पांडे ने बताया कि प्रिंस का उपचार जारी है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि कार प्रिंस चला रहा था और हादसा संभवत: झपकी लगने से हुआ।
भाषा सं जफर खारी
खारी

Facebook



