श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: याचिकाकर्ताओं के वकील के मौजूद न होने पर वाद खारिज |

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: याचिकाकर्ताओं के वकील के मौजूद न होने पर वाद खारिज

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: याचिकाकर्ताओं के वकील के मौजूद न होने पर वाद खारिज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : September 30, 2022/10:17 pm IST

मथुरा, 25 सितम्बर (भाषा) यहां की एक अदालत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह विवाद में दायर कई वादों में से एक को इसलिये खारिज कर दिया, क्योंकि शुक्रवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील उपस्थित नहीं हुए।

मस्जिद को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मथुरा की अदालत में कई वाद दायर किये गए हैं। वादकारों के अनुसार, मस्जिद भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थल पर बनाई गई है।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश संजय चौधरी की अदालत ने अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह और नौ अन्य द्वारा दायर वाद को खारिज किया।

सरकारी वकील संजय गौर ने बताया, ‘अपर जिला न्यायाधीश संजय चौधरी ने आदेश पारित किया, क्योंकि याचिकाकर्ता के वकील सुनवाई के समय मौजूद नहीं थे।’

उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता के वकील ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया था।

इससे पहले, मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने दलील दी थी कि याचिकाकर्ता न सिर्फ बार-बार स्थगनादेश मांग रहे हैं, बल्कि शुक्रवार को भी उनके वकील उपस्थित नहीं हुए।

अदालत ने 12 सितंबर को स्थगन की मांग करने को लेकर हिंदू पक्ष पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया था।

अदालत ने हिंदू पक्ष को मामले में अपना पक्ष रखने के लिये एक और मौका दिया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।

भाषा सं जफर

रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)