एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, 295 कछुए बरामद

एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, 295 कछुए बरामद

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

लखनऊ, सात अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने अन्तरराज्यीय स्‍तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 295 कछुओं को बरामद किया है।

एसटीएफ मुख्यालय से रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वन विभाग के साथ साझा टीम ने शनिवार को बंथरा इलाके में लखनऊ-कानपुर मार्ग पर हनुमान मंदिर तिराहा के पास से आरोपी तस्कर को मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार किया।

तस्कर की पहचान उन्नाव जिले के मोहल्ला गोताखोर निवासी वसीम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 295 जीवित कछुओं की बरामदगी की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोंडा, बहराइच, लखीमपुर आदि जिलों से कछुओं को ले जाकर उन्‍नाव में एकत्र करते हैं, जिसके बाद उन्हें ट्रेन के माध्‍यम से पश्चिम बंगाल में आपूर्ति करते हैं।

आरोपी ने बताया कि बंगाल से कछुओं को अन्य देशों में भेजा जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध क्षेत्रीय रेंज सरोजनी नगर, अवध वन प्रभाग लखनऊ में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष