व्यवसायी से वसूली के आरोप में उप निरीक्षक निलंबित, गिरफ्तार

व्यवसायी से वसूली के आरोप में उप निरीक्षक निलंबित, गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 09:50 PM IST

गोरखपुर (उप्र), नौ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बेनीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी आलोक सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक व्यवसायी से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें चोरी, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी, साथ ही एक लोक सेवक द्वारा कथित कदाचार के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई थी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर आरोपों के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उप निरीक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया है, और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, घटना तीन अप्रैल को हुयी थी, जब व्यवसायी नवीन कुमार श्रीवास्तव अपने भाई गगन कुमार के साथ 50 लाख रुपये लेकर चैनलाल चौक से हरीश चौराहा की ओर अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे।

बेनीगंज पुलिस चौकी के पास पहुंचने पर सब-इंस्पेक्टर आलोक सिंह और सादे कपड़े पहने तीन अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया।

पुलिस की वर्दी में सिंह ने पैसे वाले बैग का निरीक्षण करने की मांग की। पर्याप्त रकम का पता चलने पर, उन्होंने और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर नवीन पर चुनाव के दौरान चोरी और धन का दुरुपयोग करने सहित विभिन्न अपराधों का आरोप लगाया।

एफआईआर में आरोप हैं कि कथित तौर पर नवीन को कानूनी नतीजों से बचने के लिए पुलिस के पास पैसे छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि सिंह ने कथित तौर पर नवीन को आश्वासन दिया कि जांच के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

इसके बाद, जब नवीन अपने पैसे के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस चौकी पर गया, तो उसे कथित तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई, जिसके बाद उसने कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के मुताबिक शिकायत के बाद, एसएसपी गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार त्रिपाठी ने जांच शुरू की, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर आलोक को तत्काल निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, उप-निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

सिंह के कब्जे से 44 लाख रुपये बरामद हुए हैं ।पुलिस ने कहा कि पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए भी जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन