सुक्खू के गैर जिम्मेदाराना भाषण बताते हैं कि वह हिमाचल प्रदेश के प्रति गंभीर नहीं हैं : बिंदल

सुक्खू के गैर जिम्मेदाराना भाषण बताते हैं कि वह हिमाचल प्रदेश के प्रति गंभीर नहीं हैं : बिंदल

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 08:09 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 08:09 PM IST

हमीरपुर (हिप्र), तीन मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ‘गैर जिम्मेराना भाषण’ बताते हैं कि वह राज्य के प्रति गंभीर नहीं हैं।

हमीरपुर में ‘पन्ना प्रमुखों’ की एक सभा को संबोधित करते हुए बिंदल ने कहा कि सुक्खू ऐसा बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्वास हो चला है कि उनकी पार्टी कांग्रेस इस चुनाव में सभी सीट हारेगी।

मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ‘अच्छे निर्देशक’ नहीं हैं इसलिए ‘कंगना की फिल्म फ्लॉप होगी।’ अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं।

प्रदेश भाजपा प्रमुख ने ‘पन्ना प्रमुखों’ से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि एक जून को उनके मतदान केंद्रों पर भाजपा के पक्ष में अधिकतम मतदान हो।

सुक्खू पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के मौके पर महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देने का कांग्रेस का वादा अब भी अधूरा है।

बिंदल ने हमीरपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस महिलाओं को 1500 रुपये देने के लिए फार्म भरवा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री इस बारे में कुछ कहेंगे कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए क्या किया है लेकिन वह अप्रासंगिक बयान दे रहे हैं।’’

इस मौके पर पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी संजीव शर्मा भाजपा में शामिल हो गये। शर्मा ने 2022 में बारसार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस प्रत्याशी आई डी लखनपाल से हार गये थे। लखनपाल भी भाजपा से जुड़ चुके हैं।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन