वंदे भारत में हाथापाई की घटना पर विधायक ने दी सफाई, कहा-‘समर्थकों ने मेरी मंशा के बगैर ऐसा किया’

वंदे भारत में हाथापाई की घटना पर विधायक ने दी सफाई, कहा-‘समर्थकों ने मेरी मंशा के बगैर ऐसा किया’

वंदे भारत में हाथापाई की घटना पर विधायक ने दी सफाई, कहा-‘समर्थकों ने मेरी मंशा के बगैर ऐसा किया’
Modified Date: June 26, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: June 26, 2025 11:41 pm IST

झांसी (उप्र), 26 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बबीना से विधायक राजीव सिंह ने वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई हाथापाई घटना पर सफाई देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि साथी यात्रियों के साथ गलतफहमी अनावश्यक रूप से बढ़ गई और झांसी में उनके समर्थकों द्वारा किया गया झगड़ा ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है और यह अनजाने में हुआ।’’

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जब वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली से झांसी आ रहे थे तो उन्होंने एक यात्री से सीट बदलने का ‘‘विनम्रतापूर्वक अनुरोध’’ किया ताकि परिवार एक साथ बैठ सके।

विधायक के अनुसार, यात्री और उसके साथी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें धमकाया। उन्होंने दावा किया कि वीडियो साक्ष्य अब उनका समर्थन करते हैं।

 ⁠

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने 22 जून को इस प्रकरण के संबंध में विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर जवाब मांगा था।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार ‘‘19 जून को दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट बदलने और ट्रेन के अंदर आपत्तिजनक मुद्रा में बैठने केा लेकर विवाद हुआ था। झांसी स्टेशन पर स्थिति और बिगड़ गई, जहां सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक से जुड़े कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक यात्री पर हमला किया।’’

बृहस्पतिवार को सिंह ने दोहराया कि उन्होंने इस घटना के बाद उसी शाम जीआरपी में एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान मैंने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए रेल मदद हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता भी मांगी थी। बाद में, जब ट्रेन झांसी पहुंची, तो मेरे कुछ स्थानीय समर्थकों ने कथित तौर पर एक यात्री पर हमला किया।’’

विधायक ने कहा कि यह ‘‘अति उत्साह में’’ और उनकी मंजूरी के बिना किया गया था।

सिंह ने कहा कि उन्होंने बाद में यात्रियों से माफी मांगी, जिन्होंने उनके खेद को स्वीकार किया और गलतफहमी को स्वीकार किया।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में