निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री बरेली से रवाना
निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री बरेली से रवाना
बरेली (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को बुधवार को पुलिस सुरक्षा में शहर से बाहर ले जाते समय बरेली में उस समय तनाव पैदा हो गया जब उनके समर्थक पुलिस वाहन के आगे लेट गए और रास्ता रोक लिया।
पुलिस के मुताबिक, अग्निहोत्री को सख्त सुरक्षा के बीच बरेली से बाहर ले जाया गया।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अग्निहोत्री अपने परिचित लोगों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के घर जाएंगे।
जैसे ही पुलिस वाहन आगे बढ़ा, उनके समर्थकों ने गाड़ी के सामने लेटकर रास्ता रोक दिया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस व समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ देर तक हालात बेकाबू रहे और आवासीय कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और निलंबित अधिकारी के समर्थकों को हटाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रास्ता साफ कराया और अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से रवाना किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान समर्थक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए और कार्रवाई को एकतरफा बताया। वहीं प्रशासन का कहना है कि पूरी कार्रवाई कानून और नियमों के तहत की गई है तथा किसी भी प्रकार की अवैधता नहीं बरती गई।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को अग्निहोत्री ने सरकार की नीतियों खासकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्द्धन हेतु) विनियम, 2026 का विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया था। उन्होंने यूजीसी के नए नियमों को काला कानून बताते हुए आरोप लगाया था कि इनसे कॉलेजों में अकादमिक माहौल खराब होगा, इसलिए इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान


Facebook


