हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में छात्र को पीटने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज |

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में छात्र को पीटने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में छात्र को पीटने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : August 8, 2022/3:07 pm IST

हमीरपुर, आठ अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छात्र को पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

आरोपी शिक्षक डोंगरी स्थित नवोदय विद्यालय में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के तौर पर तैनात है ।

पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब सातवीं कक्षा के कुछ छात्रों ने अपने-अपने माता-पिता को बताया कि पांच अगस्त को उनके स्कूल शिक्षक ने उनकी जमकर पिटाई की थी ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद अभिभावकों ने मामले की शिकायत स्कूल की कार्यकारी प्राधानाचार्य निशी गोयल से की थी ।

हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य की शिकायत पर शिक्षक प्रकाश चंद के खिलाफ भोरांज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।

भाषा रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)