मोदी एवं योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर अध्यापिका निलंबित

मोदी एवं योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर अध्यापिका निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 05:34 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 05:34 PM IST

कौशांबी (उप्र) 27 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में अध्यापिका को सोमवार को निलंबित कर दिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिले की सिराथू तहसील के रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त प्रधानाध्यापिका वर्षा द्वारा सोशल मीडिया में की गई पोस्ट को संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने रविवार की रात उनके खिलाफ जिले के कोखराज थाने में सामाजिक सौहार्द खराब करने तथा संवैधानिक पद का उपहास सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका को आज सोमवार को उन्होंने निलंबित कर दिया है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन