छह साल की बच्ची का शव बरामद

छह साल की बच्ची का शव बरामद

छह साल की बच्ची का शव बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: July 13, 2022 1:12 pm IST

फतेहपुर (उप्र), 13 जुलाई (भाषा) फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह लापता हुई छह साल की बच्ची का शव मिला है।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र की छह वर्षीय बेटी कक्षा दो में पढ़ती थी और मंगलवार सुबह दस बजे वह स्कूल के लिए निकली थी।

उन्होंने बताया कि जब बच्ची वापस घर नहीं आयी तो परिजन ने स्कूल में पता किया जहां उन्हें पता चला कि वह तो स्कूल ही नहीं आई थी।

 ⁠

एसपी ने बताया कि घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की तो देर रात गांव के किनारे एक बाग में बनी कोठरी के अंदर बोरे में बच्ची का शव मिला और उसके सिर पर चोट के निशान थे।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई, सिर में गंभीर चोट होने से मौत की बात सामने आई है।

सिंह ने बताया कि चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भाषा सं जफर मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में