गांव के बाहर खेत में पेड़ से शव लटका मिला
गांव के बाहर खेत में पेड़ से शव लटका मिला
बुलंदशहर(उप्र), चार नवंबर (भाषा) जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के बाद गाँव निवासी मुकेश (54) का शव गाँव के बाहर एक खेत में शहतूत के पेड़ से लटका हुआ मिलने की सूचना मिली थी।
अधिकारियों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस टीम और एक क्षेत्रीय इकाई के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया, ‘आज सुबह करीब 8:30 बजे डायल 112 पर इसकी घटना की सूचना मिली थी। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा सं जफर अमित
अमित

Facebook



