लखनऊ में किशोरी से सामूहिक बलात्कार की घटना अत्यंत दुखद व शर्मनाक : मायावती

लखनऊ में किशोरी से सामूहिक बलात्कार की घटना अत्यंत दुखद व शर्मनाक : मायावती

लखनऊ में किशोरी से सामूहिक बलात्कार की घटना अत्यंत दुखद व शर्मनाक : मायावती
Modified Date: October 12, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: October 12, 2025 5:49 pm IST

लखनऊ, 12 अक्टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने लखनऊ जिले में एक नाबालिग किशोरी से सामूहिक बलात्कार को रविवार को शर्मनाक बताया।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राजधानी लखनऊ में किशोरी से सामूहिक बलात्कार की घटना अत्यंत दुखद व शर्मनाक है।”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के उत्पीड़न , दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की सख्त जरूरत है।”

 ⁠

मायावती ने कहा कि “महिलाओं का सम्मान दूर की बात है, पहले उनकी सुरक्षा अत्यंत जरूरी है।”

पुलिस के अनुसार लखनऊ में शनिवार को 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।

कृष्णा नगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास कुमार पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “छात्रा और उसका परिचित एक पेट्रोल पंप के पास आम के बाग में बात करने के लिए रुके थे, तभी पांच अज्ञात लोग उनके पास आए। आरोपियों ने छात्रा के परिचित को भगा दिया और किशोरी से दुष्कर्म किया।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस ने कथित बलात्कार के सिलसिले में 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोग गांव में एक चौकी से भाग निकले, जहां पुलिस दल तैनात था, जबकि उनमें से एक के पैर में गोली लगी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में