प्रतापगढ़ (उप्र), नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना मानिकपुर पुलिस ने मुंदीपुर गांव में गांजा और स्मैक तस्कर के घर पर छापा मारकर कई करोड़ रुपये की नकदी, गांजा और स्मैक बरामद किया है और गिरोह की मुखिया और उसके बेटे-बेटी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि क्षेत्राधिकारी (कुंडा) अमरनाथ गुप्ता के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस ने मुंदीपुर गांव में तस्करी में लिप्त गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शनिवार को राजेश मिश्रा के घर पर छापा मारकर उसकी पत्नी और गिरोह की मुखिया रीना मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 6,075 किलोग्राम गांजा और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 577 ग्राम स्मैक बरामद किया। दबिश के दौरान पुलिस टीम जब राजेश मिश्रा के घर पहुंची तो रीना मिश्रा ने दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया था और जब दरवाजा खोला गया तो अंदर पांच लोग पॉलीथिन में गांजा और स्मैक छिपाने का प्रयास कर रहे थे।
भूकर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग लंबे समय से गांजा और स्मैक की खरीद फरोख्त कर रहें हैं। बरामद नकदी की गिनती करने के लिए बैंक से मशीन मंगाई गई थी। राजेश मिश्रा पहले से ही जेल में निरुद्ध है।
भाषा सं राजेंद्र रंजन
रंजन