फिरोजाबाद में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 10 घायल

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 10 घायल

  •  
  • Publish Date - April 16, 2022 / 11:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

फिरोजाबाद (उप्र), 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सवारियों से भरे एक छोटे ट्रक के सामने से आ रहे एक कैंटर ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा जसराना थाना क्षेत्र में जसराना- एटा मार्ग पर शुक्रवार रात हुआ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि छोटे ट्रक में सवार लोग एटा में किसी रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करके वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में 40 वर्षीय विमला देवी, 50 वर्षीय सावनश्री और 75 वर्षीय मितराज की मौके पर मौत हो गई तथा 10 अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी