बांदा में गांजे की बड़ी खेप जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

बांदा में गांजे की बड़ी खेप जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

बांदा में गांजे की बड़ी खेप जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: October 9, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: October 9, 2025 10:24 pm IST

बांदा, नौ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक ट्रक में छिपाकर लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप जब्त की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि मटौंध थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को गोयरा मुगली गांव के मोड़ के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिससे तीन कुंतल सूखा गांजा बरामद हुआ।

शिवराज ने बताया कि ट्रक में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान अंजनी (बबेरू-बांदा), चंदन (फतेहपुर) और रईस के रूप में हुई है।

 ⁠

उन्होंने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बताया कि यह गांजा ओडिशा से बिहार और मध्यप्रदेश के रास्ते बांदा लाया जा रहा था।

शिवराज के मुताबिक, बरामद गांजे की कीमत ढाई से तीन करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी काफी अरसे से गांजा की तस्करी में लिप्त रहे हैं।

शिवराज के अनुसार, गांजा की तस्करी के लिए इस्तेमाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

भाषा

सं जफर

पारुल

पारुल


लेखक के बारे में