‘बागेश्वर धाम सनातन एकता पदयात्रा’ के दौरान दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा

'बागेश्वर धाम सनातन एकता पदयात्रा' के दौरान दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा

‘बागेश्वर धाम सनातन एकता पदयात्रा’ के दौरान दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा
Modified Date: November 11, 2025 / 10:20 am IST
Published Date: November 11, 2025 10:20 am IST

मथुरा (उप्र), 11 नवम्बर (भाषा) दिल्ली के छतरपुर मंदिर से सात नवम्बर को शुरु हुई ‘बागेश्वर धाम सनातन एकता पदयात्रा’ 16 नवंबर को वृन्दावन में संपन्न होगी और इस दौरान दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर यातयात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा ।

मथुरा होते हुए अथवा मथुरा जनपद से दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों का 12 नवम्बर की रात से 16 नवम्बर की रात तक दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने दी। उन्होंने सोमवार को बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार यह पदयात्रा जनपद में 13 नवम्बर को प्रवेश करेगी तथा 16 को वृन्दावन के चार धाम पहुंचकर संपन्न होगी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस बीच जिले में सात स्थानों पर यात्रा के पड़ाव रहेंगे, जहां विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक संगठन पदयात्रियों का स्वागत- सत्कार करेंगे। इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी पुलिस व सशस्त्र पुलिस बल (पीएसी) को तैनात किया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि पदयात्रा के दौरान चार दिन तक दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर सरकारी, व्यावसायिक तथा निजी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। केवल आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही इस प्रतिबंध से छूट मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि जनपद के लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे भी दुपहिया, तिपहिया वाहनों से या राजमार्ग पर पैदल चलने से बचें, क्योंकि सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर यमुना एक्सप्रेस-वे, भरतपुर-बरेली राजमार्ग आदि से गुजारा जाएगा। ऐसा संभव न होने की स्थिति में उन्हें जनपद से वापस कर दिया जाएगा।

भाषा सं जफर शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में