husband killed neighbor
हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कार पर विधायक लिखवाकर अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने यहां बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि दो फर्जी लोग अपनी गाड़ी पर विधायक लिखवाकर और भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाकर ट्रक चालकों पर रौब गांठते हुए उनसे वसूली कर रहे हैं।
Read more : उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद कंगना ने दिया ऐसा बयान, सुनकर शिवसैनिक हो सकते है गुस्से से लाल
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार सवार युवक भागने लगे, मगर पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान कानपुर के किदवई नगर निवासी अनिरुद्ध सिंह और निर्भय सिंह के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।