UP Hathras News: दो सगे भाइयों की करंट लगने से हुई मौत, ट्यूबवेल पर नहाते समय हुआ दर्दनाक हादसा
UP Hathras News: हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी राधे गांव में ट्यूबवेल पर नहाते समय करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
UP News/Image Credit: IBC24 File
- हाथरस जिले में दो सगे भाइयों की करंट लगने से हुई मौत।
- ट्यूबवेल पर नहाते समय दोनों भाइयों के साथ हुआदर्दनाक हादसा।
- पुलिस ने दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
हाथरस: UP Hathras News: हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी राधे गांव में ट्यूबवेल पर नहाते समय करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय की है जब योगेश (38) और उसका बड़ा भाई हीरेश (45) अपने खेत में ट्यूबवेल पर नहा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
UP Hathras News: पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, नहाने के बाद योगेश बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसे संकट में देखकर हीरेश मदद के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि दोनों अचेत हो गए और ग्रामीणों ने उन्हें सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



