बलिया (उप्र) पांच नवम्बर (भाषा) बलिया जिले में दो सड़क हादसों में सेना के सेवानिवृत्त जवान सहित दो बुजुर्गों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सेना के सेवानिवृत्त जवान राम सुरेश सिंह (72) बुधवार सुबह बांसडीह रोड-सहतवार मार्ग पर टहलते समय ई रिक्शा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके अनुसार मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहीं सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे के समीप मंगलवार रात्रि भोजन करने के बाद टहलते समय दुखती राजभर (80) ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके मुताबिक, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान