मथुरा में डेंगू से छात्र समेत दो की मौत, 27 नए मरीज मिले |

मथुरा में डेंगू से छात्र समेत दो की मौत, 27 नए मरीज मिले

मथुरा में डेंगू से छात्र समेत दो की मौत, 27 नए मरीज मिले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : October 26, 2021/6:03 pm IST

मथुरा, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मच्छरजनित बीमारी डेंगू का कहर जारी है और इससे एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद में बीते 24 घण्टों में डेंगू के 27 नए मरीज मिले हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि राया के सादाबाद रोड निवासी हरेंद्र सिंह का 15 वर्षीय पुत्र नितिन 11वीं कक्षा का छात्र था। कुछ दिन पूर्व उसे डेंगू हो गया तो परिजन उसे अस्पताल ले गए। बीती रात उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुरीर क्षेत्र के गांव भिदौनी निवासी हरस्वरूप की 13 वर्षीय पुत्री अन्नू की भी डेंगू से मौत हो गयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है और गांव-गांव में विशेष जांच दल भेजने, चिकित्सा शिविर लगाने, रक्त परीक्षण अभियान चलाने के साथ-साथ डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

भाषा सं

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers