मुजफ्फरनगर में ट्यूबवेल की खुदाई करते वक्त करंट लगने से दो लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर में ट्यूबवेल की खुदाई करते वक्त करंट लगने से दो लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर के एक गांव में पानी के ट्यूबवेल की खुदाई करते समय एक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना बरवाला गांव में हुई जो शाहपुर पुलिस थाने के तहत आता है। उन्होंने बताया कि कार्तिक (38) तथा गौतम (25) नामक दो व्यक्तियों के हाथों में एक पाइप था जो एक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया और दोनों को करंट लगा।
उन्होंने बताया कि दोनों को एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाषा गोला राजकुमार
राजकुमार

Facebook



