मुजफ्फनगर में कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत

मुजफ्फनगर में कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत

  •  
  • Publish Date - March 25, 2024 / 11:29 PM IST,
    Updated On - March 25, 2024 / 11:29 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से एक की पहचान कल्लू (38) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

थाना प्रभारी बब्लू सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंह ने बताया कि चार लोग (दो मृतक और दो घायल) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज