एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने के आरोप में शराब ठेकों के दो कर्मचारी गिरफ्तार |

एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने के आरोप में शराब ठेकों के दो कर्मचारी गिरफ्तार

एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने के आरोप में शराब ठेकों के दो कर्मचारी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 25, 2021/3:03 pm IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 25 नवंबर (भाषा) अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक कीमत पर शामली जिले में शराब बेचने के आरोप में शराब के दो ठेकों के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इन ठेकों के मालिकों पर 75,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने शराब ठेकों में काम करने वाले सौरभ कुमार और जाहिद को गिरफ्तार किया। जिला आबकारी अधिकारी कुंवरपाल सिंह के अनुसार आबकारी विभाग ने प्रत्येक शराब दुकान मालिक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

पुलिस ने बताया कि कार्रवाई शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश के बाद की गई, जिन्हें शराब की दुकानों के खिलाफ अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक कीमत पर शराब बेचने के संबंध में कई शिकायतें मिली थीं।

भाषा सुरभि सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)